लेखनी कहानी -14-May-2022कब आओगे
कब आओगे
कब आओगे प्रियतम मेरे
रहा निहारुँ निस दिन में तो ।
चूड़ी बिंदी पायल सब ,
पूछ रहे अब तो मुझसे।
देश हित में तुम तो गए
विजयी होकर तुम आना ।
बाँट निहारूँ अब तो साजन ,
साथ तुम्हारा पाने को।
मां बाबा भी रोज पूछते,
कब आओगे प्रियतम बोलो।
छोटी गुड़िया देखो बोले ,
पापा पापा अब आ जाओ।
तुतली सी बोली है उसकी,
अमृत सा वह घोल रही।
राह निहारे पायल मेंरी,
अब तो साजन बोल रही ।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
# नान स्टाप प्रतियोगिता हेतु
14.
Haaya meer
15-May-2022 11:40 PM
Very nice
Reply
Sachin dev
15-May-2022 11:14 PM
Nice
Reply
Arshik
14-May-2022 08:30 PM
Nice👌👌
Reply